दिल्ली क्राइम ब्रांच का ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ा एक्शन

नई दिल्ली । दिल्ली को नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने बड़ा एक्शन लिया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने महरौली बदरपुर रोड से प्रतिबंधित ड्रग्स ट्रमाडोल टेबलेट और पेंटाजोसीन इनजेक्शन की खेप की बरामद की है। इन मादक पदार्थों को हरियाणा में रखा गया था। बरामद ड्रग्स के रिसीवर और सप्लायर के तार जम्मू कश्मीर से जुड़े हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बरामद ड्रग्स की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। पुलिस को इनकी चार करोड़ रुपये की संपत्ति के बारे में भी  पता चला है, जिसे ड्रग्स के पैसों से खरीदा गया था। क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल ड्रग्स माफिया के खिलाफ इन दिनों ऑपरेशन चलाए हुए हैं। हाल ही में राजधानी दिल्ली में पुलिस ने 64 ऐसे पॉइंट्स चिन्हित किए थे, जहां पर ड्रग्स बेची जा रही थी। जिसके बाद ऑपरेशन चलाते हुए पुलिस ने इन ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि प्रतिबंध ट्रामाडोल टेबलेट और पेंटाजोसिन के इंजेक्शन भारी मात्रा में हरियाणा से दिल्ली ले जाए जा रहे हैं। इसके बाद ट्रैप लगाकर मेहरौली बदरपुर बॉर्डर पर पुलिस ने इस कंसाइनमेंट को पकड़ लिया। क्राइम ब्रांच ने सिंडीकेट के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस सिंडिकेट के सरगना का नाम चंदन है, जिसके पास से करीब 7 किलो प्रतिबंध ट्रामाडोल टेबलेट मिली है। पुलिस ने इस मामले में लाइसेंस होल्डर फार्मासिस्ट को भी गिरफ्तार किया है। वहीं इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी को बड़ी सफलता मिली थी। दिल्ली में 82.53 किलो हाई ग्रेड की कोकीन जब्त की गई थी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस बात की जानकारी साझा की थी। इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 900 करोड़ रुपये है।

Back to top button