रात तक कुएं से निकल रहा था पानी, अगली सुबह बन गया पेट्रोल, आसपास के लोग बाल्टी लेकर दौड़े

दंतेवाड़ा: कभी कभी हमारे सामने ऐसे मामले आते हैं, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. अगर आंखों के सामने ये चीजें ना दिखती, तो शायद इन खबरों को कोई सच नहीं मानता. अगर आपसे कोई कहे कि एक ऐसा कुआं है, जिसका पानी एक ही रात में पेट्रोल में बदल गया, तो शायद आप इस बात को नहीं मानते. लेकिन छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से ऐसा ही एक मामला सामने आया। 

घटना दंतेवाड़ा के गीदम की है जहा अचानक ये बात फ़ैल गई कि एक शख्स के घर के कुएं का पानी पेट्रोल में बदल गया है बस फिर क्या था देखते ही देखते आसपास के लोग बाल्टी लेकर दौड़ पड़े और कुएं से पेट्रोल भरकर ले जाने लगे. हल्ला मचा तो बात पुलिस के कानों में भी गई इसके बाद जो सच सामने आया, पुलिस ने तुरंत कुएं को सील कर दिया। 

रातभर में हुआ अनोखा चमत्कार

गीदम में पुराने बस स्टैंड के पास बने बाफना पेट्रोल पंप के पीछे ही भोलू जैन का घर है. उनके घर के कुएं से अचानक पेट्रोल निकलने लगा. जैसे ही ये खबर आसपास के लोगों को पता चली सभी वहां पेट्रोल भरने के लिए आने लगे. पुलिस तक इस मामले की भनक गई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले कुएं को सील किया. जांच के बाद पुलिस ने कुएं से पेट्रोल निकलने की गुत्थी को सुलझा लिया।  

तो सच कुछ यूं था

दरअसल, कुछ दिनों पहले बाफना पेट्रोल पंप के मालिक ने तेल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसके कुछ दिनों बाद ही भोलू जैन के घर के कुएं से पेट्रोल निकलने लगा. इस घर से 100 मीटर दूर एक पेट्रोल पंप है. वहां पेट्रोल पंप का टैंक लीक हो गया था. इस कारण पेट्रोल जमीन के जरिए रिस-रिसकर इस कुएं तक जा पहुंचा. वहां से पेट्रोल रिसकर बगल में भोलू जैन के घर के कुएं में जमा होने लगा था. शख्स के कुएं से निकल रहा तेल असल में पेट्रोल पंप से आ रहा था. ये कोई चमत्कार नहीं था. पंप मालिक को लीकेज की खबर हुई तो अब उसे ठीक करवाने में लगे है। 

पुलिस जांच में जुटी

जांच में जो कुछ भी सामने आया वो हैरान कर देने वाला था. पुलिस ने इस मामले को उस केस से लिंक करके जांच शुरू की. आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए ताकि पता चल सके कि कहीं कोई बदमाश पेट्रोल चोरी करके इस कुएं में तो नहीं डाल रहा लेकिन पुलिस का यह शक गलत निकला। 

फ़िलहाल घर के आस-पास फायर बिग्रेड और चारों तरफ पुलिस को तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को होने से रोका जाए. साथ ही पेट्रोल पंप के टैंक को भी ठीक करने का काम जारी है। 

Back to top button