आईएसबीटी पर खड़ी बस की डिक्की में रखा 1600 किलो मावा जप्त

भोपाल। त्यौहारी सीजन में राजधानी खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की टीम बाहर से आने वाले मिलावटी मावे सहित अन्य चीजो पर लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में टीम ने सोमवार सुबह बसों की चेकिंग के दौरान आईएसबीटी पर खड़ी एक बस की डिक्की में रखा 1600 किलो मावा जप्त किया है। अमानक होने के संदेह के चलते मावे के सैंपल लेकर उन्हें लैब में जांच के लिए भेजा गया हैं। खाद्य विभाग के अधिकारियो ने बताया कि टीम ने सर्चिंग के दौरान अईएसबीटी पर खड़ी बस नंबर एमपी-07 पी 2123 की डिक्की में रखी मावे की 40 डलिया बरामद की है। 

ग्वालियर से भोपाल आई थी बस

यह बस ग्वालियर से भोपाल आई थी। गौरतलब हे कि दीपावली पर भोपाल में अमानक या खराब मावे की सप्लाई होने के हर साल कई प्रकरण सामने आते हैं। इस पर अकुंश लगाने के लिये विभाग पू्र्व से ही मुस्तैद रहता है। इस बार भी की जा रही चेकिंग के दौरान सोमवार सुबह टीम बसों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान लाखो का माल रखा मिला। विभाग की कार्यवाही के दौरान मौके पर मावे का कोई मालिक नहीं मिला है। अधिकारियों का कहना है, कि यह मावा ग्वालियर से किसने और किसके लिये लोड कराया था, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। गौरतलब है कि त्योहारी सीजन के शुरू होते ही भोपाल में मावा और पनीर की खपत आम दिनो की अपेक्षा कई गुना बढ़ जाती है। और से ग्वालियर, भिंड, मुरैना समेत कई जिलों से मावा भोपाल में खपाने के लिये भेजा जा है। चार दिन पहले ही 24 अक्टूबर को बजरिया पुलिस ने आगरा से भोपाल आया 9 क्विंटल मावा जब्त किया था।

Back to top button