तीन दिन चलेगी भागलपुर-राजगीर त्योहार स्पेशल ट्रेन, दानापुर-सहरसा के बीच भी नई सेवा शुरू

भागलपुर/पटना/बेगूसराय। दीवाली और छठ पूजा को लेकर शुक्रवार यानी 25 अक्टूबर से भागलपुर और राजगीर के बीच 03282/03281 त्योहार स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन दोनों तरफ से 30 फेरे लगाएगी। यह सप्ताह में तीन दिन सोमवार, शुक्रवार और रविवार को 30 दिसंबर तक चलेगी।

राजगीर से यह सुबह 6.10 खुलेगी और दोपहर 1:15 बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर से 03281 बनकर यह ट्रेन दोपहर 2.30 बजे चलेगी और रात 9.25 बजे राजगीर पहुंचेगी। यह ट्रेन ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर जोन की है। इस ट्रेन का दोनों तरफ से सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, धरहरा, किऊल, नवादा, वारसलीगंज व तिलैया स्टेशन पर ठहराव होगा।

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

16 कोच वाली इस ट्रेन में 09 द्वितीय श्रेणी, चार स्लीपर, एक एसी थ्री व दो एसएलआर कोच शामिल रहेंगे। इसकी टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। इसके परिचालन के साथ ही त्योहार स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़कर आठ हो जाएगी। इससे यात्रियों को सुविधा होगी।

स्पेशल ट्रेनों की सूची

इस समय राजगीर-भागलपुर के अलावा 03417/03418 मालदा टाउन उधना-मालदा टाउन स्पेशल, 03435/03436 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल, 03423/03424 भागलपुर-हरिद्वार-भागलपुर स्पेशल, 03425/03026 मालदा टाउन-पुणे-मालदा टाउन स्पेशल, 03413/03414 मालदा टाउन-नई दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल और 03483/03484 भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल, 09027/09028 मालदा-बांद्रा स्पेशल चलाई जा रही हैं।

पाटलिपुत्र-सरायगढ़ के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब झंझारपुर तक

आगामी पर्व त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा हेतु पाटलिपुत्र और सरायगढ़ के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब झंझारपुर तक किया जाएगा।

झंझारपुर-सरायगढ़-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रतिदिन झंझारपुर से 03.00 बजे खुलकर 03.19 बजे तमुरिया, 03.35 बजे घोघरडीहा, 03.49 बजे निर्मली, 04.10 बजे सरायगढ़, 04.48 बजे सुपौल, 05.55 बजे सहरसा, 06.25 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 07.08 बजे मानसी, 07.20 बजे खगड़िया, 07.53 बजे बेगूसराय, 08.15 बजे बरौनी, 08.45 बजे बछवारा, 09.20 बजे शाहपुर पटोरी, 10.10 बजे हाजीपुर एवं 10.25 बजे सोनपुर रुकते हुए 11.40 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

दानापुर व सहरसा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के मध्य 24 अक्टूबर से आगामी 30 नवंबर तक प्रतिदिन एक स्पेशल ट्रेन 03350/03349 का परिचालन किया जाएगा। इस स्पेशल का परिचालन 12149/12150 दानापुर-पुणे-दानापुर एक्सप्रेस के रैक द्वारा किया जाए।

इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के सात, शयनयान श्रेणी के छह एवं साधारण श्रेणी के तीन कोच होंगे।

दानापुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन का रूट और टाइमटेबल

03350 दानापुर-सहरसा स्पेशल 24 अक्टूबर से आगामी 30 नवंबर तक प्रतिदिन दानापुर से 04.30 बजे चलकर 04.50 बजे पाटलिपुत्र, 05.33 बजे सोनपुर, 05.45 बजे हाजीपुर, 08.55 बजे बरौनी, 09.23 बजे बेगूसराय, 10.20 बजे खगड़िया, 10.40 बजे मानसी, 11.10 बजे सिमरी बख्तियारपुर रुकते हुए हुए दोपहर 01.00 बजे सहरसा पहुंचेगी।

इसी तरह से 03349 सहरसा-दानापुर स्पेशल 24 अक्टूबर से आगामी 30 तक प्रतिदिन सहरसा से दोपहर बाद 03.45 बजे चलकर 04.05 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 05.20 बजे मानसी, 05.32 बजे खगड़िया, 06.08 बजे बेगूसराय, 06.30 बजे बरौनी, 07.55 बजे हाजीपुर, 08.10 बजे सोनपुर एवं 09.05 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 09.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

Back to top button