फ्लाइट में बम की सूचना निकली गलत

नई दिल्ली। लंदन से दिल्ली आ रही विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट-के 18 में बम सूचना की खबर के बाद यात्रियों में पैनिक फैल गया। हालांकि, यह खबर झूठी निकली, लेकिन तलाशी तक यात्री घबरा गए। पैसेंजर ने कहा- पूरा रास्ता डर के बीच निकला। बम की सूचना बुधवार को फ्लाइट के दिल्ली पहुंचने के 3.30 घंटे पहले मिली। किसी ने टिश्यू पेपर पर यह लिखकर टॉयलेट में चिपका दिया कि फ्लाइट में बम है। फ्लाइट के दिल्ली लैंड करने के बाद पूरी फ्लाइट और पैसेंजर्स की चेकिंग की गई। क्रू मेंबर ने टिश्यू पेपर निकाला और फिर एक-एक पैसेंजर का सामान चेक किया गया। हालांकि सामान में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस फ्लाइट में 300 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे।

Back to top button