नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, किसनों की सालों की समस्या का होगा समाधान
नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, किसनों की सालों की समस्या का होगा समाधान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भूमि सर्वेक्षण पूरा करने का टास्क दिया है उन्होंने कहा कि जुलाई 2025 तक अगर भूमि सर्वेक्षण हो जाता है तो यह राज्य की बड़़ी उपलब्धि होगी भूमि विवाद समाप्त होगा।
समाज में शांति आएगी, क्योंकि हिंसा की 60 प्रतिशत घटनाएं भूमि विवाद से जुड़ी होती है नीतीश कुमार ने बुधवार को संवाद भवन में नवनियुक्त सर्वेकर्मियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे उन्होंने 9888 सर्वेकर्मियों की एकमुश्त नियुक्ति पर प्रसन्नता प्रकट की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 में सत्ता में आने के साथ ही उन्होंने भूमि विवाद समाप्त करने का प्रयास शुरू कर दिया था पहला लक्ष्य यह था कि भूमि का स्वामित्व निर्धारित हो. इसके लिए भूमि सर्वेक्षण शुरू किया गया. 2013 में जमीन की एरियल फोटोग्राफी की गई. यह इसकी शुरुआत थी।
उन्होंने नवनियुक्त सर्वेकर्मियों से अपेक्षा की कि वे मन लगाकर तेजी से सर्वेक्षण कार्य को पूरा करेंगे। उन्होंने विभागीय मंत्री डा. दिलीप जायसवाल और अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह से कहा कि जुलाई 2025 तक सर्वेक्षण पूरा कर लें। उन्होंने इसके लिए अपर मुख्य सचिव से हाथ जोड़ कर विनती भी की। नीतीश कुमार ने कहा कि कई बार भूमि सर्वेक्षण की अंतिम तिथि तय की गई। हम उम्मीद करते हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले यह काम हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा-सर्वेक्षण संबंधी काम जितना जल्दी पूरा हो जाएगा, जमीन विवाद समाप्त होगा और लोग आपस में शांति से रहेंगे।