कपड़े बनाने वाली बिल्डिंग में लगी भीषण आग,पूरी रात आग बुझाने में जुटी रही फायर ब्रिगेड

कपड़े बनाने वाली बिल्डिंग में लगी भीषण आग,पूरी रात आग बुझाने में जुटी रही फायर ब्रिगेड

मानेसर के सेक्टर 8 के प्लॉट नंबर 408 में कपड़े बनाने वाली कंपनी न्यूमेरो यूनो की बिल्डिंग में लगी भीषण आग पूरी रात में भी नहीं बुझ सकी है रात भर 35 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही लेकिन अभी भी बिल्डिंग में धुआं सुलग रहा है दमकल कर्मी अब बिल्डिंग के अंदर घुसने का प्रयास करेंगे।

आग से बिल्डिंग में लगे शीशे भी टूटकर गिरने लगे। बिल्डिंग के कुछ हिस्सों का प्लास्टर भी गिर गया. बिल्डिंग के अंदर बेसमेंट भी बना हुआ है इसमें भी कपड़ाें सहित अन्य सामान जलने का अंदेशा है। आग के कारण लाखों रुपये का नुकसान हुआ है आइएमटी मानेसर के सेक्टर 8 में कंपनी की बिल्डिंग में लगी आग रात को बुझाने के लिए रात को 11 बजे तक दमकल की 27 गाड़ियां पहुंच गई थी लगातार आग भड़कने के कारण पूरी बिल्डिंग गर्म हो गई और लेंटर गिरने का भी खतरा बढ़ गया।

मानेसर दमकल के केंद्र के फायर स्टेशन आफिसर रामेश्वर सिंह ने बताया कि पूरे गुरुग्राम के दमकल केंद्रों, सोहना और मानेसर के अलावा हीरो तथा मारुति सुजुकी की फायर बिग्रेड भी बुलानी पड़ी पूरी रात आग बुझाने का कार्य चला।

Back to top button