श्रद्धालुओं का चारों धाम में लग रहा तांता, 12 दिन में 9 लाख लोगों ने किए दर्शन

श्रद्धालुओं का चारों धाम में लग रहा तांता, 12 दिन में 9 लाख लोगों ने किए दर्शन

इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 मई को हुई. तभी से चारों धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. बुधवार को भी 79452 श्रद्धालुओं ने चारों धाम में मत्था टेका. केदारनाथ धाम में सर्वाधिक 33715 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए.चारों धाम में भीड़ प्रबंधन में सरकारी मशीनरी के पसीने छूट रहे है।

यात्रा के शुरुआती 13 दिनों की तुलना की जाए तो पिछले वर्ष से इस बार पांच लाख आठ हजार 152 श्रद्धालु अधिक आ चुके हैं हालांकि, पिछले वर्ष यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री-गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ हुई थी तीसरे दिन केदारनाथ और पांचवें दिन बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए थे जबकि, इस बार यात्रा की शुरुआत तीन धामों (यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ) के कपाट खुलने के साथ हुई और इसके तीसरे दिन ही बदरीनाथ धाम के कपाट भी खुल गए।

Back to top button