विधि छात्र की कार पर फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी गिरफ्तार

विधि छात्र की कार पर फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी गिरफ्तार

रविवार देर रात हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी और उसके साथी ने विधि छात्र सतपाल की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। बुधवार सुबह चिनहट में दयाल फार्म के पीछे हिस्ट्रीशीटर नितिन और उसके साथी से चिनहट पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में नितिन कुंडी के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसका साथी शेखर कौशल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी नितिन सिटी लॉ कॉलेज से विधि की पढ़ाई पूरी कर चुका है घायल नितिन को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि नितिन चिनहट मटियारी का रहने वाला है रविवार देर रात देवरिया के रहने वाला सतपाल अपने दोस्त कृष्णानंद और पूनम के साथ कार से लौट रहे थे इस बीच स्लेटी रंग की स्विफ्ट कार सवार नितिन ने मटियारी रोड पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी थी फायरिंग से कार में कई जगह छेद हो गए थे। रविवार सुबह दयाल फार्म के पास इंस्पेक्टर चिनहट और एसओजी की टीम चेकिंग कर रही थी नितिन और उसका साथी उसी बिना नंबर की स्विफ्ट कार से घूम रहा था कार की छत काले रंग की थी पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया। इस पर कार सवारों ने रफ्तार बढ़ा दी और फार्म हाउस के पीछे की ओर भागे।

पुलिस टीम ने घेराबंदी करने की कोशिश की तो कार सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दाहिने पैर में गोली लगने से एक घायल हो गया और मौके पर गिर पड़ा। इस बीच दूसरा साथी शेखर कौशल मौका पाते ही फरार हो गया।

घायल की पहचान हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी के रूप में हुई। रविवार को हुई फायरिंग के बाद भागते हुए नितिन ही सीसी फुटेज में यही कार भी दिखी थी नितिन के पास के एक देशी पिस्टल बरामद हुई है शेखर कौशल की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Back to top button