ठगी का शिकार हो रही थी लड़की समय रहते लिया एक्शन
ठगी का शिकार हो रही थी लड़की समय रहते लिया एक्शन
पिछले दिनों बेंगलुरू की एक टेक जानकार अदिति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर स्कैम के एक नए तरीके को लेकर जानकारी दी थी।इसी कड़ी में जिस नंबर को लेकर जानकारी दी गई थी भारत सरकार दूरसंचार विभाग ने उसकी सर्विस बंद कर दी है। दरअसल भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने मोबाइल नंबर और उससे जुड़े मोबाइल को ब्लॉक करने की जानकारी खुद दी है।
अदिति को एक बुजर्ग शख्स का कॉल आया था। इस शख्स ने अदिति को पैसे ट्रांसफर किए और कहा कि उसके पापा ने उसका नंबर दिया था।
अदिति को कॉल पर रहते हुए ही बैंक में पैसे आने का मैसेज आया। बुजुर्ग शख्स ने अदिति से ज्यादा पैसे ट्रांसफर होने की बात कह कर कुछ पैसे लौटाने को कहा। कॉल पर शख्स ने कहा कि वह अस्पताल में है और डॉक्टर को फी देनी है हालांकि, अदिती ने कुछ बातों को नोटिस किया और समय रहते भांप लिया कि यह एक फ्रॉड कॉल है। इस तरह के स्कैम को लेकर आप भारत सरकार के SancharSaathi वेबसाइट पर रिपोर्ट कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर चक्षु पोर्टल का इस्तेमाल किया जा सकता है. दरअसल, भारत सरकार द्वारा नागिरकों की साइबर सुरक्षा के लिए चक्षु प्लेटफॉर्म को पेश किया गया है किसी भी भारतीय नागिरक के साथ एसएमएस कॉल और वॉट्सऐप के जरिए ठगी होती है तो इस पोर्टल पर 30 दिनों के भीतर-भीतर शिकायत कर सकते हैं शिकायत करने के साथ ही सरकार इस तरह के नंबर को ब्लॉक कर देती है।