स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 18 फीसदी बढ़ा, निवेशकों को मिला डिविडेंड का गिफ्ट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 18 फीसदी बढ़ा, निवेशकों को मिला डिविडेंड का गिफ्ट
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पिछले कारोबारी साल के चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये है। बैंक ने बताया कि इस तिमाही बैंक का नेट प्रॉफिट 18 फीसदी बढ़कर 20698.3 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने निवेशकों के लिए डिविडेंड देने का एलान किया है। बैंक के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
एसबीआई ने बताया कि मार्च तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 18 फीसदी बढ़कर 20,698.3 करोड़ रुपये हो गया है बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि उनका स्टैंडअलोन बेसिस प्रॉफिट एक साल पहले के 16,694.51 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,698.35 करोड़ रुपये हो गया।
एसबीआई का कंसोलिडेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023-24 में 20.55 प्रतिशत बढ़कर 67,084.67 करोड़ रुपये हो गया। यह वित्त वर्ष 23 में यह 55,648.17 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नेट इनकम एक साल पहले की अवधि में 1.06 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये हो गई.इस तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग एक्सपेंस 29,732 करोड़ रुपये से गिरकर 30,276 करोड़ रुपये हो गया. भारतीय स्टेट बैंक का कुल प्रावधान एक साल पहले की अवधि के 3,315 करोड़ रुपये से लगभग आधा होकर 1,609 करोड़ रुपये हो गया।
मार्च तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर बीएसई पर 1.81 प्रतिशत बढ़कर 825.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था।