अफगानिस्तान ने लगाई पाकिस्तान को फटकार, चीनी कर्मचारियों के मौत मामले में दी नसीहत
अफगानिस्तान ने लगाई पाकिस्तान को फटकार, चीनी कर्मचारियों के मौत मामले में दी नसीहत
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने बुधवार को पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया था कि चीनी इंजीनियरों पर किए गए आत्मघाती हमले की योजना पड़ोसी देश अफगानिस्तान में बनाई गई थी। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के इस बयान को गैर जिम्मेदाराना करार देते हुए वास्तविकता से दूर बताया। तालिबान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने सच्चाई से ध्यान भटकाने वाला बयान बताया।
मालूम हो कि पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को कहा था कि चीनी इंजीनियरों पर किए गए आत्मघाती हमले की योजना पड़ोसी देश अफगानिस्तान में बनाई गई थी और आत्मघाती हमलावर भी अफगान नागरिक था। वहीं, पाकिस्तानी सेना के इस बयान पर तालिबान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला खवाराजमी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए अफगानिस्तान को दोषी ठहराना मामले की सच्चाई से ध्यान भटकाने का एक असफल प्रयास है और हम इसे दृढ़ता से खारिज करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी सेना के कड़े सुरक्षा घेरे वाले खैबर पख्तूनख्वा में चीनी नागरिकों पर हमला पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों की कमजोरी को दिखाता है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि उनके देश ने चीन को आश्वासन दिया है कि पाकिस्तान में हुए चीनी नागरिकों पर हमले में अफगानिस्तान का कोई हाथ नहीं है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता खवाराजमी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी धरती का उपयोग अफगानिस्तान के खिलाफ कर रहा है। उन्होंने इसके लिए पाकिस्तान को जवाबदेह ठहराते हुए कहा कि अफगानिस्तान के पास इस्लामिक स्टेट (IS) के सदस्यों के पाकिस्तान से अफगानिस्तान में आने के सबूत हैं।
मालूम हो कि गत मार्च में उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में बांध परियोजना पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों के काफिले से आत्मघाती हमलावर ने अपने वाहन से टक्कर मार दी थी हमले में पांच चीनी इंजीनियरों समेत छह लोगों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अहमद शरीफ ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हमले की पूरी योजना अफगानिस्तान में बनाई गई थी और हमले में प्रयोग की गई कार को भी अफगानिस्तान में ही तैयार किया गया था। उन्होंने बताया कि चीनी इंजीनियरों पर हमले की साजिश के चार मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है।