दल-बदल कर BJP में आने वाले कैसे करेंगे काम? CM पुष्कर सिंह धामी ने दिया ये जवाब; पढ़िए खास बातचीत
दल-बदल कर BJP में आने वाले कैसे करेंगे काम? CM पुष्कर सिंह धामी ने दिया ये जवाब; पढ़िए खास बातचीत
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न मुद्दों पर मिडिया से खास बातचीत की। उन्होंने वन रैंक वन पेंशन अग्निवीर भर्ती और लोकायुक्त के चयन के मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। पढ़ें दलबदल मंत्रियों-विधायकों की सक्रियता समेत तमाम विषयों पर विस्तृत इंटरव्य। समान नागरिक संहिता की दिशा में पहल करने वाला उत्तराखंड स्वतंत्रता के बाद देश में पहला राज्य बना और अब विधानसभा से पारित विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति भी मिल गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस निर्णय ने उन्हें देशभर में चर्चा में ला दिया।
इसके अलावा मतांतरण कानून के प्रावधान सख्त कर और प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता व पारदर्शिता कायम रखने के लिए नकलरोधी कानून लाकर उन्होंने अपनी पहचान को और पुख्ता किया. महत्वपूर्ण यह कि भाजपा के संकल्प पत्र में भी धामी सरकार की इस पहल को जगह दी गई है। दैनिक जागरण के उत्तराखंड के स्टेट ब्यूरो चीफ विकास धूलिया से उन्होंने चुनावी संभावनाओं, दलबदल, मंत्रियों-विधायकों की सक्रियता समेत तमाम विषयों पर विस्तृत बातचीत की।
इस चुनाव में प्रदेश के मतदाता के सामने कौन खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री धामी या फिर प्रत्याशी?
जवाब: इस बार नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदाता कृत संकल्प हैं। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सारे काम हुए हैं। ऐसे में यहां के लोग भी उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रत्याशियों को जिताएंगे।