ओवरटेक करना पड़ा भारी,सड़क दुर्घटना में परिवार के सात लोगों की मौत

ओवरटेक करना पड़ा भारी,सड़क दुर्घटना में परिवार के सात लोगों की मौत

राजस्थान के सीकर जिले में चूरू-सालासर राज्य राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार और ट्रक में आग लग गई। कार में सवार दंपति और उनकी दो बेटियों सहित सात लोग जिंदा जल गए। जानकारी के अनुसार ये सभी राजस्थान के चूरू जिले में सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे।

रविवार दोपहर हुए इस हादसे के बाद राजमार्ग पर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। कार में गैस किट लगी थी। ट्रक में रूई भरी हुई थी। फतेहपुर पुलिस थाना अधिकारी ने बताया कि ट्रक और कार में लगी आग पर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। कार में जले शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजमार्ग पर ओवरटेक करने की कोशिश में कार, ट्रक से टकरा गई। घटना स्थल के पास मिले एक मोबाइल फोन पर हादसे के बाद घंटी बजी तो मौके पर मौजूद लोगों ने फोन उठाकर बात की। एक महिला ने फोन किया था उसने खुद को मेरठ का निवासी बताया। उसने बताया कि यह फोन उसकी मां का है उसी के बाद मृतकों की पहचान हो पाई। ये सभी मेरठ के शारदा रोड के निवासी थे।

Back to top button