ऑनलाइन एप से लोन लेना पड़ा युवती को भारी, लोन देने वाले लोगों ने किया युवती को ब्लैकमेल
ऑनलाइन एप से लोन लेना पड़ा युवती को भारी, लोन देने वाले लोगों ने किया युवती को ब्लैकमेल
एक युवती को ऑनलाइन ऐप से लोन लेना भारी पड़ गया लोन लेने के बाद उसे न चुका पाने पर पीड़ित की फोटो अश्लील बनाकर इंटरनेट पर डालने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना पश्चिम पुलिस ने सभी को उद्योग विहार से गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी साइबर क्राइम ने बताया कि एक महिला ने तीन अप्रैल को साइबर थाना पश्चिम में शिकायत दी थी कि उसने ऑनलाइन फिनसारा ऐप से तीन हजार रुपये का लोन लिया था लोन समय पर न भर पाने की वजह से लोन ऐप चलाने वाले लोगों ने फेसबुक पर इसकी अश्लील तस्वीर डालकर तथा वाट्सऐप पर बार-बार आपत्तिजनक फोटो डालकर परेशान किया।
इतना ही नहीं पैसे नहीं देने पर परिवार के सदस्यों को भी फोटो भेजने की धमकी दी गई. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए बुधवार रात नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान सिरसा निवासी गौरव वाधवा, दिल्ली के द्वारका निवासी राहुल जैन, गुरुग्राम के सेक्टर 54 निवासी रोहन पलहा, बिहार के दरभंगा निवासी रोहित, छपरा निवासी विवेक, उत्तर प्रदेश के औरेया निवासी बृजेंद्र सिंह, आजमगढ़ निवासी अवनीश गिरी, राजस्थान के अलवर निवासी पवन कुमार और झारखंड के धनबाद निवासी शिशु कुमार के रूप में की गई।
आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि रोहन, गौरव व राहुल लोन देने वाले एप फिनसारा के मालिक हैं। उद्योग विहार में इन्होंने अपना कार्यालय बना रखा था। रोहित कुमार मैनेजर, बृजेंद्र सिंह व पवन कुमार टीम लीडर तथा अवनीश गिरी, शिशु कुमार व रितेश रिकवरी एजेंट हैं।