OpenAI ने लॉन्च किया Voice Engine, 15 सेकेंड में क्लोन हो जाएगी किसी की भी आवाज़

OpenAI ने लॉन्च किया Voice Engine, 15 सेकेंड में क्लोन हो जाएगी किसी की भी आवाज़

OpenAI introduces Voice Engine: AI की दुनिया में OpenAI एक बड़ा नाम है. कंपनी ने ChatGPT को साल 2022 में लॉन्च किया था और उसके बाद से लगातार नए-नए टूल्स इंट्रोड्यूस कर रही है. कंपनी ने कुछ वक्त पहले वीडियो जनरेटिव प्लेटफॉर्म Sora को पेश किया था. अब OpenAI वॉयस इंजन लेकर आया है, जो आवाज क्लोन कर सकता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स।

OpenAI ने एक नया टूल लॉन्च कर दिया है, जो टेक्स्ट से वॉयस जनरेटिव प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म का नाम Voice Engine है, जो महज 15 सेकेंड के किसी की ऑडियो क्लिप की मदद से उसकी आवाज जनरेट कर सकता है. ये AI टूल आपके दिए टेक्स्ट को स्पीकर की भाषा और आवाज में पढ़ सकता है. इतना ही नहीं आप चाहें तो उस शख्स की आवाज को ही दूसरी भाषा में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी जो भी आप लिखेंगे, ये AI टूल उसे दूसरी भाषा में पढ़ सकता है। कंपनी ने इसके बारे में एक ब्लॉगपोस्ट में जानकारी दी है. OpenAI ने लिखा, ‘ये छोटे कदम हमारी अप्रोच, सेफगार्ड के बारे में बताते हैं।

वीडियो प्लेटफॉर्म भी हाल में किया है लॉन्च
कंपनी का कहना है कि Voice Engine का इस्तेमाल विभिन्न इंडस्ट्री में किया जा सकता है. इससे पहले कंपनी ने अपने वीडियो जनरेटिंग प्लेटफॉर्म Sora का भी ऐलान किया था। इस प्लेटफॉर्म पर आप टेक्स्ट की मदद से तमाम वीडियोज को क्रिएट कर सकते हैं।

Back to top button