टाइटन्स ने सनराइजर्स को इतने विकेट से हराया, गुजरात की तीन मैचों में यह दूसरी जीत

टाइटन्स ने सनराइजर्स को इतने विकेट से हराया, गुजरात की तीन मैचों में यह दूसरी जीत

आईपीएल के इस 12वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. गुजरात में तीन मैचों में यह दूसरी जीत हासिल की।

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2024 के मैच नंबर-12 में गुजरात टाइटन्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ. रविवार 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. मैच में गुजरात को जीत के लिए 163 रनों का टारगेट मिला था, जिसने उसने पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।

मिलर-सुदर्शन ने जमकर लगाये चौके छक्के

गुजरात टाइटन्स के लिए ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 45 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं डेविड मिलर ने 27 गेंदों पर 44 रनों की नाबाद पारी खेली. मिलर ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. मिलर-सुदर्शन के बीच तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने सनराइजर्स को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया. गुजरात की यह तीन मैचों में दूसरी जीत रही. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की तीन मैचों में यह दूसरी हार रही।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने आठ विकेट पर 162 रन बनाए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने 29-29 रन बनाए अब्दुल समद ने इस दौरान 14 गेंदों का सामना किया और तीन चौके के अलावा एक सिक्स लगाया. वहीं अभिषेक ने 20 गेंदों की पारी में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए। विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (24) और शाहबाज अहमद (22) ने भी उपयोगी योगदान दिया. मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटन्स की ओर से सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए. वहीं नूर अहमद,अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला।

Back to top button