रामेश्वरम कैफे बिलासपुर मामले में मुजम्मिल शरीफ को किया गिरफ्तार, तमिलनाडु, UP और कर्नाटक के 18 ठिकानों पर रेड
रामेश्वरम कैफे बिलासपुर मामले में मुजम्मिल शरीफ को किया गिरफ्तार, तमिलनाडु, UP और कर्नाटक के 18 ठिकानों पर रेड
बंगलूरू के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले की जांच कर रही NIA ने तीन राज्यों के 18 ठिकानों पर छापेमारी की है एनआईए ने साजिश के प्रमुख आरोपी मुजम्मिल शरीफ को गिरफ्तार किया है।
एनआईए ने रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में मुजम्मिल शरीफ को गिरफ्तार किया है वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के 18 ठिकानों पर बुधवार को बड़े पैमाने पर छापेमारी की है जांच के दौरान टीम ने एक प्रमुख साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है।
एनआईए ने बताया कि जांच कर रही टीमों ने कर्नाटक में 12, तमिलनाडु में 5 और उत्तर प्रदेश में एक ठिकाने पर छापेमारी की। कुल 18 स्थानों पर कार्रवाई के बाद मुजम्मिल शरीफ को सह-साजिशकर्ता होने के आरोप में हिरासत में लिया गया है वहीं एनआईए ने कहा कि धमाके में संलिप्त फरार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
दो आरोपियों पर है लॉजिस्टिक सहायता देने के आरोप
एनआईए की जांच के मुताबिक मुजम्मिल शरीफ ने 1 मार्च को बेंगलुरु के आईटीपीएल रोड, ब्रुकफील्ड स्थित कैफे में आईईडी विस्फोट से जुड़े मामले में दो अन्य आरोपियों को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान की थी। धमाके में कई ग्राहक और होटल स्टाफ घायल हुए थे। कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए। संपत्ति को भी व्यापक नुकसान हुआ। एनआईए ने बताया कि गुरुवार को तीनों आरोपियों के घरों के साथ-साथ अन्य संदिग्धों के आवासीय परिसरों और दुकानों पर भी छापेमारी की। तलाशी के दौरान नकदी और कई डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए।