REALME लॉन्च करने जा रहा है 5G फ़ोन, इसमें क्या है खास? चलिए जानते हैं
REALME लॉन्च करने जा रहा है 5G फ़ोन, इसमें क्या है खास? चलिए जानते हैं
मार्केट में रियलमी 5G लांच होने जा रहा है जो कि बड़े ही सस्ते दामों में यूजर्स को मिल जाएगा साथ ही इस फ़ोन में AI Camera हैं जिस पर कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का बेस्ट कैमरा होगा। अप्रैल महीने की शुरुआत में 2 तारीख को Realme 12x 5G भारत में लॉन्च होगा, लेकिन उससे पहले इस फ़ोन को लेकर कई डिटेल्स का खुलासा हो गया है।
यह एक Affordable 5G Phone है जिसकी कीमत ₹12000 से शुरू होगी इसमें 50MP का कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 6.72-inch का डिस्प्ले दिया गया है, जो Full HD+ रेजोल्युशन के साथ आएगा। Realme 12x 5G की कीमत के साथ स्पेसिफिकेशन का भी खुसाला हुआ है, इतना ही नहीं कंपनी ने कैमरा, साइज, रिफ्रेश रेट्स और चिपसेट की जानकारी भी दी है।
Realme 12x 5G के स्पेसिफिकेशन
Realme 12x 5G में 6.72-inch का डिस्प्ले दिया जाएगा, जो Full HD+ रेजोल्युशन के साथ आएगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इसमें 950 nits पीक ब्राइटनेस मिलेगी, इसके सेंटर में पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया है। यह एक LCD स्क्रीन होगी, जो Realme 12 5G जैसी होगी।