मतदाता-जागरूकता-रथ को स्वीप के नोडल एवं जिला सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मतदाता-जागरूकता-रथ को स्वीप के नोडल एवं जिला सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान का प्रतिशत बेहतर हो, इसके लिये 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा विशेष मतदाता जागरुकता प्रचार वाहन मुरैना जिले के लिये भेजे गये है। मतदाता जागरुकता वाहन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा।
मतदाता जागरूकता वाहन को स्वीप के नोडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने कलेक्ट्रेट मुरैना परिसर से पांचों रथों को हरी झण्डी दिखाकर विधानसभा क्षेत्रों के लिये रवाना किया। ये रथ जिले की जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अम्बाह विधानसभा क्षेत्रों के लिये मतदान केन्द्रों पर पहुंचेगे और लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिये प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री शुभम शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। ऐसी चिन्हित विधानसभा क्षेत्रों में एक माह तक जागरुकता प्रचार वाहन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। लघु फिल्म, स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व और लोकतंत्र में उनके एक वोट की क्या कीमत है, इसके बारे में जागरूक किया जाएगा।