स्लम एरिये की बच्चियों के साथ खेलेंगे होली;- ड़ॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी

स्लम एरिये की बच्चियों के साथ खेलेंगे होली;- ड़ॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी

ग्वालियर, बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था की प्रदेश संयोजिका ड़ॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इसवर्ष भी होली के पावन पर्व पर स्लम एरिये में रहने वाले बच्चियों के साथ होली का पर्व मनाया जाएगा। 24 मार्च को सुबह 9 बजे मांढरे की माता के समीप बने मौनी बाबा आश्रम में निःशुल्क पढ़ने वाली बच्चियों को रंग गुलाल एवं मिठाई वितरित करेंगे, उनके साथ होली के गांनो पर मनमोहक प्रस्तुति भी बच्चियों द्वारा की जाएगी। इस प्रोग्राम में संस्था की सभी बहने भी उपस्थित रहेंगी।

Back to top button