समाज को जागरूक एवम संगठित करने का मिशन – शंकर लाल राय
समाज को जागरूक एवम संगठित करने का मिशन - शंकर लाल राय
मुरैना। देश की 10 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या बाला कल्चुरी समाज आज विभिन्न वर्गों में विभाजित होकर मुख्य धारा से दूर है जिसके कारण हम अपने सामाजिक और राजनीतिक अधिकारों से वंचित हो रहे है। मेरे जीवन का मिशन कल्चुरी समाज को जागरूक, शिक्षित और संगठित कर विकास की मुख्य धारा से जोडना है। उक्ताशय के विचार भोपाल से पधारे समाज पुरोधा एवम् समाजसेवी श्री शंकर लाल राय ने मुरैना में समाज के प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर संरक्षक श्री ओमप्रकाश शिवहरे, महासचिव केशव लाल शिवहरे, मुन्नालाल शिवहरे, राजेंद्र शिवहरे, राकेश शिवहरे, हरिबाबू शिवहरे विशेष रूप से उपस्थित थे।
कल्चुरी समाज को संगठित करने 85 वर्ष की आयु में अपनी बात को लोगों के जहन में बखूबी समाहित कर एक सूत्र में पिरोने निकले श्री राय ने बैंक की नौकरी छोड़कर समाज सेवा का धर्म चुना है भोपाल के कल्चुरी भवन का ऐतिहासिक निर्माण में श्री राय का विशेष योगदान रहा है, उन्होंने देश के अनेकों प्रदेशों और जिलों में निरंतर समाज के बीच जाकर अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक को एकत्रित करने हेतु जगह जगह प्रवास कर रहे है।
उन्होंने कल्चुरी समाज के गौरव पूर्ण इतिहास को बताते हुए गर्भ का एहसास कराया तथा सभी को अपना अहम छोड़ कर समाज हित में काम करने का आवाहन किया । श्री राय ने कल्चुरी वंश के गौरव शाली इतिहास की पुस्तकें भी वितरित की गई। बैठक में सर्वश्री राजेंद्र शिवहरे होटल किचन, सुधीर शिवहरे, मनीष शिवहरे, नीरज शिवहरे पत्रकार, मुन्ना लाल, राजकुमार, सुनील शिवहरे, अनिल शिवहरे, राकेश पंसारी, राकेश शिवहरे पेंच, श्रीनिवास शिवहरे, दिनेश शिवहरे, महेंद्र शिवहरे, अशोक शिवहरे बंटी ,गिरधारी शिवहरे, रामजीलाल, हेमंत शिवहरे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन केशव शिवहरे एवम् आभार राकेश शिवहरे द्वारा किया गया।