मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदान मित्र बनाये जायें – कलेक्टर
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदान मित्र बनाये जायें - कलेक्टर

लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़े, इसके लिये स्वीप से जुड़े अधिकारी विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करें। ताकि का मतदान का प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस वर्ष 70 प्रतिशत तक पहुंचे। प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर एक मतदान मित्र होना सुनिश्चित करें।
जिसमें एक पुरूष और एक महिला होनी चाहिये। जो कि बूथ लेवल अवेयरनेस सुनिश्चित करेंगे। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, नगर निगम कमिश्नर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, समस्त एआरओ, जिला अधिकारी, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिले का मतदान का प्रतिशत 58 प्रतिशत रहा, जबकि पड़ौसी संसदीय क्षेत्र जिला श्योपुर में मतदान का प्रतिशत 61 रहा। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये सभी अधिकारी अपनी गतिविधियां तेज करें। होली से पहले इस प्रकार की गतिविधियां होना चाहिये, कि सांस्कृतिक पर्व जैसे होली के माध्यम से लोगों में मतदान को लेकर जागरूकता बढ़ाई जाये। कलेक्टर ने कहा कि मतदान मित्रों के लिये ड्रेस, केप तैयार करवाई जायें, होली से पहले थाली में गुलाल लेकर वयस्क मतदाताओं को टीका लगाकर मतदान के लिये प्रेरित किया जाये।
जिला सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले ने कहा कि स्वीप से जुड़े अधिकारी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये विभिन्न प्रकार के जिंगल, नुक्कड़ नाटक, ट्रेक्टर रैली, सायकिल रैली, प्रतियोगितायें, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता आदि प्रकार की गतिविधियां करायें। जिससे मतदान करने के लिये लोगों में अवेयरनेस बढ़े।
जिला सीईओ डॉ. गढ़पाले ने कहा कि विशेषकर स्वीप की गतिविधियां ज्यादा से ज्यादा उन क्षेत्रों में चलाई जायें, जिन क्षेत्रों में पिछले चुनावों में मतदान का प्रतिशत न्यूनतम रहा। प्रति सप्ताह एक गतिविधि व्यापक स्तर परा होनी चाहिये और सभी जनपदों में प्रतिदिन गतिविधियां करने के बाद प्रचार-प्रसार जनसम्पर्क विभाग द्वारा कराया जाना सुनिश्चित करें।