निर्वाचन संबंधी कार्यों की लगातार मॉनीटरिंग करें : जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अस्थाना
निर्वाचन संबंधी कार्यों की लगातार मॉनीटरिंग करें : जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अस्थाना
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने कहा है, कि सभी अधिकारी निर्वाचन संबंधी कार्यों की लगातार मॉनीटरिंग करते रहें। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण करें, जिससे मतदान केन्द्रों में आवश्यक सभी व्यवस्थाओं की निगरानी की जा सके। कलेक्टर ने सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण गंभीरता के साथ निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों का अक्षरसः पालन करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतीं जायेगी। सभी अधिकारी, कर्मचारी टीम भावना, आपसी समन्वय एवं सामजंस्य के साथ कार्य करें। उन्होंने निर्वाचन के दौरान उपयोग किये जाने वाले विभिन्न पोर्टलों, ऑनलाइन व्यवस्था, स्वीप प्लान, कानून व्यवस्था, स्ट्रांग रूम प्रबंधन, प्रेक्षक प्रबंधन, शिकायत निवारण एवं हेल्पलाइन सेंटर की व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लान, व्यय लेखा प्रबंधन, आदर्श आचरण संहिता के पालन कराने तथा संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही करें।