लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो चुका है, चुनाव आयोग सोशल मीडिया पर रखेगा कड़ी निगाह

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो चुका है, चुनाव आयोग सोशल मीडिया पर रखेगा कड़ी निगाह

आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, इस दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि हम भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारा वादा इस तरह से राष्ट्रीय चुनाव कराने का है, जिससे विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़े। साथ ही उन्‍होंने फ्रीबीज पर सख्‍ती और चुनावों के दौरान धनबल और बाहुबल के इस्‍तेमाल पर सख्‍ती से नकेल कसने की बात कही है। इसी के साथ पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। आपको बता दें कि 18वीं लोकसभा के लिए मतदान 7 चरणों में कराए जाएँगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त हो रहा है, उससे पहले ही पूरी चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल 2024 को मतदान कराए जाएँगे, जो 1 जून तक चलेंगे और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना 4 जून को होगी।

दरअसल चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखेंगे ताकि चुनाव के दौरान कोई गलती गतिविधियां न हो और न ही कोई गलत और फेक न्यूज न फैलाई जाए। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान कैश की मांग बढ़ने पर बैंक नजर रखेंगे, उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है और हिंसा से जुड़ी कोई भी शिकायत 100 मिनट में दूर होगी।

कुल मिलाकर बोला जाए तो इस लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं, अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं।

Back to top button