UKPSC 2024: दो साल बाद उत्तराखंड PSC के लिए अप्लाई करने का मौका, भर्ती शुरू,

UKPSC 2024: दो साल बाद उत्तराखंड PSC के लिए अप्लाई करने का मौका, भर्ती शुरू,

उत्तराखंड में Public Service Commission ऑफिसर बनने के लिए अब युवाओं को कई-कई साल का इंतजार करना पड़ता हैं, लेकिन अब आयोग की ओर से हर साल पीसीएस की भर्ती परीक्षा कराई जाएगी। दो साल बाद जारी हुई विज्ञप्ति में भी अभ्यर्थियों को उम्र में दो साल की छूट मिलेगी। ताकि, दो साल भर्ती नहीं होने पर उम्र निकलने वाले युवाओं को भी मौका मिल सके।

बुधवार को भी दो साल बाद पीसीएस के 189 पदों पर भर्ती निकाली गई। वर्ष 2021 की पीसीएस भर्ती भी पूरी नहीं हो सकी है। उसमें में अभी अभ्यर्थियों का इंटरव्यू बाकी है। राज्य में लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस के रिक्त पदों पर भर्ती कराई जाती है, लेकिन पीसीएस की परीक्षाएं कई-कई साल में होती हैं।लेकिन अब लोक सेवा आयोग की ओर से निर्णय लिया गया है कि हर साल पीसीएस के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। एक साल में ही भर्ती को पूरा भी कर लिया जाएगा। इससे जहां युवाओं को पीसीएस अधिकारी बनने का अवसर हर साल मिलेगा, वहीं पीसीएस के रिक्त पद भी अधिक समय खाली नहीं रहेंगे।

आवेदन प्रक्रिया आज यानी 14 मार्च 2024 से शुरू कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे थे वे ऑनलाइन माध्यम से 3 अप्रैल 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।

कौन कौन इस एग्जाम के लिए योग्य है?

जो उम्मीदवार यूकेपीएससी पीसीएस परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें आयोग की आयु आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। सामान्य वर्ग के लिए आयोग ने 21 से 42 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की है। वहीं इस एग्जाम में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ उप शिक्षा अधिकारी/ स्टाफ ऑफिसर/ विधि अधिकारी के पदों पर आवेदन के लिए परास्नातक उत्तीर्ण किया हो। परिवीक्षा अधिकारी पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार ने समाज शास्त्र या अनुप्रयुक्त समाज शास्त्र या या सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण किया हो।

Back to top button