लोक निर्माण से लोक कल्याण सरकार का संकल्प – मंत्री श्री राकेश सिंह
लोक निर्माण से लोक कल्याण सरकार का संकल्प - मंत्री श्री राकेश सिंह
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा है कि ’’लोक निर्माण से लोक कल्याण’’ सरकार का संकल्प है। यह बात उन्होंने शुक्रवार को प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को संबोधित करते हुये सर्किट हाउस मुरैना पर कही। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. योगेशपाल गुप्ता, श्री संजय डंडोतिया, चारू डंडोतिया, श्री दिलीप डंडोतिया उपस्थित थे।
मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा पोटहॉल एप बनवाया जा रहा है, जिसमें पोट हॉल की ट्रेकिंग, मॉनीटरिंग की जा सकती है। सड़कों पर कहीं भी गड्डे होंगे, वहां कोई भी व्यक्ति फोटो खींचकर ट्रेकिंग एप्प पर अपलोड करेगा तो शीघ्र ही उस सड़क के गड्डे को भरवाया जायेगा। यह पीडब्ल्यूडी विभाग की प्लानिंग है। उन्होंने कहा कि लोगों को परिवर्तन दिखाई देखा, जो लोग इंजीनियर है, उन्हें उच्च क्वालिटी के लिये प्रशिक्षण दिया जायेगा। ताकि आने वाले समय में पीडब्ल्यूडी विभाग में बेहतर से बेहतर कार्य करा सकें। मंत्री श्री सिंह ने केन्द्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार की अनेकों योजनाओं को विस्तार से पत्रकारों को अवगत कराया।
प्रेसवार्ता में पत्रकारों ने सर्किट हाउस का रिनोवेशन करने की बात रखी। इस पर मंत्री ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में सर्किट हाउस नई सूरत में दिखेगा, इसके लिये स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दे दिये गये है। लोगों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिये उसे आउटसोर्स पर चलवाने की प्लानिंग की जायेगी। ताकि लोगों को बेहतर सुविधायें मिल सके।