भारत में आ गई हैं सबसे सस्ती कार “Yakuza Karishma”, बेस्ट प्राइस में बेस्ट फीचर्स के साथ…
भारत में आ गई हैं सबसे सस्ती कार "Yakuza Karishma", बेस्ट प्राइस में बेस्ट फीचर्स के साथ...

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए याकुजा इलेक्ट्रिक लाई हैं अब तक की सबसे सस्ती कार। हरियाणा के सिरसा में बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनी है। अपने टाटा की नैनो कार का नाम सुना होगा, जो अब तक भारत में कार का सबसे छोटा मॉडल हैं, लेकिन अब उससे भी छोटी साइज़ में कार या चुकी हैं, जी हां याकुजा कंपनी ने मार्केट में “Yakuza Karishma” कार को लॉन्च कर दिया है।
इलेक्ट्रिक गाड़ियों का दायरा काफी बढ़ रहा है। पेट्रोल और डीजल को छोड़कर लोग इलेक्ट्रिक कार पर शिफ्ट हो रहे हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक कारों की कीमत ज्यादा होती है, इसलिए कई लोग इन्हें खरीदने से कतराते हैं। अगर आप भी कम बजट की वजह से बैटरी से चलने वाली कार को खरीदने से पीछे हट रहे हैं, तो ऐसा करने की जरूरत नहीं है, आप सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार “Yakuza Karishma” खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 2 लाख रुपए से भी कम बताई जा रही है। यानी आपको Nano EV का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।
यह एक 3 सीटर इलेक्ट्रिक कार है. इसका लुक और डिजाइन आपको अट्रैक्ट कर सकता है। क्योंकि यह 3 सीटर इलेक्ट्रिक कार इसलिए आप आराम से इसे कहीं भी पार्क कर सकते है। ये इलेक्ट्रिक कार LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED फॉग लैंप, ब्रॉड ग्रिल, क्रोम डोर हैंडल, कनेक्टेड LED टेललैंप, पावर विंडो, बॉटल होल्डर्स जैसे फीचर्स के साथ आती है। यहां तक कि इसमें आपको सनरूफ, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्पीकर्स, ब्लोअर, इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसी खूबियां भी मिलेंगी।
याकुजा की इलेक्ट्रिक कार में 60v42ah बैटरी की पावर मिलती है। एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार 50-60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इस कार को 0 से 100 फीसदी चार्ज करने में 6-7 घंटे लगेंगे। इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए Type 2 चार्जर मिलेगा। अभी इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरू नहीं हुई है।
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो याकुजा ईवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। जब ये कार मार्केट में उतरेगी तो लोगों के पास किफायती इलेक्ट्रिक कार खरीदने का बेहतर ऑप्शन होगा।