रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 का थीम सेमिनार छोटी सी आशा आज

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 का थीम सेमिनार छोटी सी आशा आज

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के अंतर्गत रोटरी इंटरनेशनल की इस बर्ष की थीम क्रिएट होप इन द वर्ल्ड पर आधारित छोटी सी आशा सेमिनार पहली बार डिस्ट्रिक्ट में 10 मार्च रविवार को आयोजित किया जा रहा है, डिस्ट्रिक्ट के प्रांतपाल पवन खंडेलवाल जी ने इस सेमिनार की मेजवानी संयुक्त रूप से रोटरी क्लब मुरैना एवं रोटरी क्लब चम्बल को सौपी है । इस सेमिनार में डिस्ट्रिक्ट में रोटरी क्लब्स द्वारा मेजर प्रोजेक्ट्स, परमानेंट प्रोजेक्ट्स एवं सिग्नेचर प्रोजेक्ट्स को एलईडी के द्वारा सेमिनार में प्रदर्शित किया जाएगा ।

इस थींम सेमिनार का मुख्य उद्देश्य उन प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन करना है जिन्होंने मानवसेवा और समाजसेवा के प्रकल्पों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, साथ ही साथ डिस्ट्रिस्ट के अन्य क्लब्स इन प्रोजेक्ट्स को माध्यम बनाकर अपने शहर में सेवा कार्य करने में सहायक होंगे, साथ ही साथ कार्यक्रम दिव्यांग जरूरतमंद 2 व्यक्तियों को ट्रॉयसायकल एवं व्हीलचेयर भेंट की जाएगी । छोटी सी आशा सेमिनार की अध्यक्षता प्रांतपाल पवन खंडेलवाल जी अलवर करेंगे, सेमिनार के मुख्य अतिथि देश के जाने माने यूरोलोजिस्ट एवं आरआरएफसी डॉ एन. सुब्रमण्यन नई दिल्ली एवं गेस्ट ऑफ ऑनर मशहूर उद्योगपति अग्रवाल पैकर्स एवं मूवर्स के चेयरमैन रमेश चंद्र अग्रवाल नई दिल्ली एवं आर्ट ऑफ लिविंग की ट्रेनर श्रीमती मीनाक्षी तिवारी जी ग्वालियर होंगी ।

इसके साथ साथ रोटरी के सीनियर लीडर्स एवं पीडीजी वीरेंद्र वापना जी ग्वालियर, क्रांति मेहता जी अलवर, भूपेंद्र जैन जी ग्वालियर, हरीश गौर जी भिवाड़ी, डीजीई राहुल श्रीवास्तव जी ग्वालियर, डीजीएन श्रीमती निशा शेखावत जी अजमेर, डीजीएनडी ब्रजमोहन अग्रवाल, सह प्रांतपाल डॉ धीरेंद्र सिंह चौहान, सह प्रांतपाल आनंद गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट थीम चेयर सीए प्रकाश अग्रवाल सेमिनार में सम्मिलित होंगे ।

इसके साथ ही साथ रोटरी क्लब मुरैना के अध्यक्ष डॉ राकेश माहेश्वरी एवं रोटरी क्लब चम्बल के अध्यक्ष आकाश चांदिल ने सेमिनार हेतु सभी सम्पूर्ण तैयारियां कर ली हैं और इसके साथ साथ दोनों मेजबान क्लब्स के सचिव अतुल माहेश्वरी, दीपक मोदी, रवि गुप्ता, तरुण शर्मा, प्रमोद कुलश्रेष्ठ एवं उनकी क्लब की पूरी टीम तथा चम्बल के सचिव अभय परमार, तीजेंद्र खेड़ा, मयंक श्रीवास्तव, गोविंद चांदिल, गोविंद गर्ग, गिर्राज अर्गल एवं उनके क्लब की पूरी टीम डिस्ट्रिक्ट के सभी क्लब से पधार रहे रोटेरियन सदस्यों एवं लीडर्स के आतिथ्य हेतु पूरी तैयारियां कर स्वागत हेतु आतुर है ।

Back to top button