पटना में लूटपाट के मामले बढ़ते जा रहे, आभूषण व्यापारी पर दिनदहाड़े गोली चलाई
पटना में लूटपाट के मामले बढ़ते जा रहे, आभूषण व्यापारी पर दिनदहाड़े गोली चलाई

पटना के डाकबंगला चौराहा इलाके में गुरुवार को तीन अपराधियों ने एक कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मार दी। कारोबारी को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए। हैरान करने वाली बात यह है कि घटना को जिस जगह अंजाम दिया गया है वो राजधानी का बेहद व्यस्त इलाका कहा जाता है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली से कारोबार के सिलसिले में पटना आए थे स्वर्ण व्यवसायी, इस दौरान बाइकसवार तीन अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी के पुत्र के हाथ में गोली मार दी। वे डाकबंगला के पास एक होटल में ठहरे थे। बेटे के हाथ में आभूषणों से भरा बैग था, पहले तो वहां मौजूद तीन अपराधियों ने उनके साथ छीना-झपटी शुरू कर दी फिर जब व्यवसायी ने बैग नहीं दिया तो अपराधियों ने हाथ में गोली मार दी और फिर बैग लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि एक अपराधी पैदल ही फरार हो गया जबकि दो अपराधी बैग लेकर बाइक से फरार हुए।
बैग में कितने मूल्य के आभूषण थे, इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया ह। घायल व्यवसायी को पटना के पीएमसीएच हॉस्पिटल ले जाया गया। जख्मी की पहचान एहतेशाम अली के रूप में की गयी है। वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पॉश इलाके में हुई गोलबारी ने पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा दिया है। मामले की जांच पुलिस कर रही हैं, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
राजधानी पटना में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। ज्यादातर घटना शहर के व्यस्त इलाकों में घटित होती हैं। इधर, एक अन्य घटना में बुधवार को अपराध की मंशा से जुटे तीन अपराधियों को आलमगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, गोली, दो चापर चाकू व दो मोबाइल फोन बरामद किया है. छापेमारी के दौरान दो अपराधी फरार हो गये। जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगी है।