‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली हैं, एक बार फिर रकुलप्रीत फिल्म में नजर आएंगी
'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली हैं, एक बार फिर रकुलप्रीत फिल्म में नजर आएंगी
पिछले महिने शादी के बंधन में बंधी फेमस एक्टर रकुल, अपने काम में दोबारा काम पर वापस आने वाली हैं। रकुल और जैकी की पहली बार बातचीत कोविड के समय हुई थी। रकुलप्रीत सिंह ने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। उनकी जैकी भगनानी संग 21 फरवरी को गोवा में शादी हुई थी। पहले सुबह के वक्त सिक्ख रीति रिवाज से और फिर शाम को सिंधी रिवाज से शादी की गई थी।
रकुल प्रीत शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आईं। एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। उन्होंने एक्टर से प्रोड्यूसर बने जैकी भगनानी से शादी की है। शादी के बाद अब एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म की तैयारियों में जुट गई हैं। फिल्मों के कमिटमेंट्स के चलते कपल ने अपना हनीमून भी कैंसिल कर दिया है। रकुलप्रीत सिंह फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग मिड मई से शुरू करेंगी।
इससे पहले रकुलप्रीत सिंह ने “दे दे प्यार दे” अजय देवगन और तबू स्टारर फिल्म के साथ काम किया था, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स और कमर्शियली अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसलिए मेकर्स ने इसके सीक्वल की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी, इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
इस फिल्म के अलावा रकुलप्रीत सिंह नितेश तिवारी की रामायण में नजर आएंगी। खबर है कि वो रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर फिल्म में शूर्पणखा का रोल करेंगी। हालांकि अभी इसका ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है। बात करें रुकुल के को-स्टार्स की तो अजय देवगन जल्द ही फिल्म शैतान में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ ज्योतिका और आर माधवन लीड रोल मे हैं। वहीं तबू फिल्म क्रू में कृति सेनन और करीना कपूर के साथ दिखाई देंगी।