महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये सरकार प्रयासरत – जिला पंचायत अध्यक्ष
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये सरकार प्रयासरत - जिला पंचायत अध्यक्ष
जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर ने कहा है, कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये सरकार प्रयासरत है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह बात उन्होंने टाउनहॉल मुरैना में बुधवार को आयोजित स्व-सहायता समूह की बहनों का प्रशिक्षण सह-कार्यशाला को संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री बनवारी लाल धाकड़, समाजसेवी डॉ. योगेशपाल गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हमीर सिंह पटेल, कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आरके गोस्वामी, समाजसेविका श्रीमती रीना डंडोतिया सहित स्व-सहायता समूह की महिलायें मौजूद थीं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री बनवारी लाल ने कहा की स्व-सहायता समूह की वजह से महिलायें सशक्त बनेगी एवं देश व प्रदेश की तरक्की में भागीदार होंगी। समाजसेवी डॉ. योगेशलाल गुप्ता ने कहा की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सभी योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिला हैं एवं आने वाले समय में महिलाओं के सशक्त विकास में उन्नति हो, इसके लिए वह प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हमीर िंसंह पटेल ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा की किसानों के लिये पीएम किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं महिलाओं के लिये निकायों एवं विधानसभा में आरक्षण से उनकी सहभागिता बढ़ी है। लाडली लक्ष्मी और लाड़ली बहना जैसी योजनाआें से मुरैना के लिंगानुपात में सुधार आया है।
कार्यक्रम को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधित किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भिंड जिले से वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े। प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण टाउनहॉल जीवाजीगंज मुरैना में लगी एलईडी पर महिलाओं को दिखाया एवं सुनवाया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश सिंह तोमर ने किया। कार्यक्रम के उपरांत जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर ने एक करोड़ रूपये का बैंक लिंकेज और 67 लाख 60 हजार रूपये की चक्रीय राशि वितरण की।