News media के दौर में व्हाट्सएप का यह अद्भुत फीचर आपको कर देंगा हैरान, जानिए कौन-सा? हैं यह फीचर
News media के दौर में व्हाट्सएप का यह अद्भुत फीचर आपको कर देंगा हैरान, जानिए कौन-सा? हैं यह फीचर

बीते कुछ महीनों में मेटा ने WhatsApp के लिए कई सारे फीचर्स पेश किए हैं जिनमें प्राइवेसी से लेकर यूजर्स फ्रेंडली फीचर्स तक शामिल हैं। हाल ही में WhatsApp ने वेब वर्जन के लिए चैट लॉक फीचर पेश किया है। इसके अलावा WhatsApp एक ऐसे प्राइवेसी फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद कोई आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा।
आपके लिए गुड न्यूज यह है कि अब व्हाट्सएप अपको थर्ड पार्टी एप्स का सपोर्ट देने वाला हैं। WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि व्हाट्सएप एक नया अपडेट जारी कर रही है जिसे वर्जन 2.24.6.2 पर देखा जा सकता है। इस अपडेट के बाद WhatsApp में थर्ड पार्टी मैसेजिंग का सपोर्ट मिलेगा। नए फीचर की फिलहाल टेस्टिंग हो रही है। व्हाट्सएप जब से लॉन्च हुए तब से आज तक इसमें थर्ड पार्टी या क्रॉस मैसेजिंग का फीचर नहीं आया है।व्हाट्सएप ने कई नए फीचर्स में आपको चैट लॉक का ऑप्शन भी मिल रहा है, यह मैसेजिंग ऐप यूजर्स का बेहतर एक्सपीरियंस देने की कोशिश कर रहा है।
टेक्नोलॉजी के दौर में वॉट्सऐप आज कम्यूनिकेशन का सबसे बड़ा साधन बन चुका है। चाहे किसी को मैसेज करना हो, वॉइस कॉल करना हो, वीडियो कॉल करना या फिर कोई डॉक्यूमेंट सेंड करना हो ज्यादातर लोग वॉट्सऐप का ही इस्तेमाल करते हैं। इसका आसान इंटरफेस यूजर्स को काफी सहूलियत देता है। करीब 2 बिलियन लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं इसलिए कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी का भी ध्यान रखती है।
वॉट्सऐप की तरफ से अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर रिलीज किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि passkey एक सिक्योरिटी फीचर है इसकी मदद से आप वॉट्सऐप लॉगिन प्रॉसेस को पहले से अधिक सिक्योर बना सकते हैं। अभी तक दूसरे अलग अलग डिवाइस में वॉट्सऐप को लॉगिन करने के लिए 6 डिजिट कोड की जरूरत पड़ती है लेकिन इस फीचर के आने के बाद 6 डिजिट कोड के बाद फेस आईडी, टच आईडी और पासकोड की जरूरत पड़ेगी। इस फीचर की सबसे खास बात यह है इसे हैकर द्वारा हैक नहीं किया जा सकता।
इस फीचर की मदद से आप अपने पर्सनल मैसेज को सेफ रख सकते हैं। अगर कोई आपके फोन को स्कैन करता है या फिर दूसरे डिवाइस पर लॉगिन करता है तो भी वह आपके वॉट्सऐप अकाउंट को लॉगिन नहीं कर पाएगा। क्योंकि अब वॉट्सऐप लॉगिन करने के लिए उसे आपकी द्वारा जनरेट किया गया पासकी की जरूरत होगी। इस तरह आपके पर्सनल मैसेज भी पूरी तरह से सेफ रहेंगे।