Xiaomi Electric car SU7 लॉन्च हो चुकी हैं, जाने आखिर क्यों स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने EV कार बनाईं..

Xiaomi Electric car SU7 लॉन्च हो चुकी हैं, जाने आखिर क्यों स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने EV कार बनाईं..

स्मार्टफोन और होम डिवाइस बनाने वाली पॉपुलर चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है। बता दें कि शाओमी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में कदम रखेगी। साल 2021 शाओमी ऑटोमोबाइल को चाइना में सेटअप किया गया था। बहुत ही कम समय इलेक्ट्रिक कार का डेवलपमेंट शुरू कर दिया गया और अब ये साल 2024 में लॉन्च को तैयार है।

Xiaomi SU7 EV को 800V प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया। इसमें 101 किलोवॉट का बैटरी पैक होगा। रिपोर्ट्स के मुकाबिक, ये ईवी सिंगल चार्ज में 800 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इसकी टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटे की है। वहीं, मात्र 2.78 सेकेंड में इसके 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।

इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स पेट्रोल डीजल से चलने वाली कारों की तुलना में काफी अद्भुत होते हैं ऐसे में यदि आप इस कार की बात करें तो Xiaomi Electric car लूक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है, शाओमी के मुताबिक, यह कार एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स सेडान है,जिसका डिजाइन McLaren 720S से प्रेरित है।

सेडान में स्लीक हेडलाइट और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ एक एलईडी स्ट्रिप से जुड़े स्लीक रैपअराउंड टेललाइट्स हैं, जो इसे हाई-टेक लुक प्रदान कर रहे हैं। कार के ऊंचे वैरिएंट्स में एक्टिव रियर विंग और लाइडार सेंसर शामिल होंगे। कार को अंदर से एक सिंपल लुक और डिजाइन दिया गया हैं। केबिन में सभी तरह के कंसोल टच सेंसर में दिए हैं।

शाओमी ने कहा है कि कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कारें तीन कलर वेरिएंट- एक्वा ब्लू, मिनरल ग्रे और वर्डेंट ग्रीन में उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि वन प्लस, वीवो, ओप्पो और एप्पल समेत कई टेक कंपनियां आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों को लाने की तैयारी में है। आने वाले 5 साल के अंदर शाओमी समेत अन्य टेक कंपनियों की ईवी भारतीय सड़कों पर दिख सकती हैं, जिसने ईवी सेक्टर में काफी प्रतियोगिता देखने को मिल सकती है।

Back to top button