Google का बड़ा कदम, जानिए आखिर क्यों? देश के 10 बड़े apps को प्ले स्टोर से हटाया,

Google का बड़ा कदम, जानिए आखिर क्यों? देश के 10 बड़े apps को प्ले स्टोर से हटाया,

शुक्रवार को गूगल ने भारत के दस बड़े apps के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। गूगल ने जिन apps को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है, यह बड़े ऐप्स गूगल प्ले स्टोर की बिलिंग पॉलिसी का पालन नहीं कर रहे थे! अपको बता दे कि गूगल ने जिन एप्स को प्ले-स्टोर से हटाया है उनमें (Shaadi.com, Matrimony.com, Bharat Matrimony, Naukri.com, 99acres, Kuku FM, Stage, Alt Balaji’s (Altt), QuackQuack )जैसे एप्स के नाम शामिल हैं। एक एप्स का नाम अभी सामने नहीं आया है।

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से किया इनकार कर दिया, Google के मुताबिक उसने इन एप्स को तीन साल का समय भी दिया था। बता दें कि शुल्क विवाद लंबे समय से चल रहा है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की गई थी लेकिन 9 फरवरी 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया। गूगल ने कहा कि तीन साल में किसी अदालत ने भी उसकी शुल्क की पॉलिसी को लेकर सवाल नहीं खड़े किए। बावजूद इसके कुछ डेवलपर्स पॉलिसी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

मोबाइल यूजर्स के लिए ऐप्स डाउनलोड करने का सबसे आसान और आधिकारिक तरीका गूगल प्ले स्टोर ही है और अब सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल ने भारतीय ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा करीब एक दर्जन भारतीय ऐप्स को चेतावनी दी गई है और कहा गया है कि अगर उन्होंने नियमों का पालन नहीं किया तो उन्हें भी प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा। इस बदलाव के चलते कई डेवलपर्स परेशान हैं।

हालांकि अभी तक कंपनियों की तरफ से इस पर कुछ भी खुलकर नहीं कहा गया है। लेकिन गूगल की तरफ से की जा रही इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि इससे कंपनियों का बिजनेस प्रभावित होगा। इसी का नतीजा है कि कंपनियों के शेयर में अचानक गिरावट दर्ज की गई है।

Back to top button