राजस्व अधिकारी यह सुनिश्चित करें, कि राजस्व महाअभियान की समीक्षा में मुरैना जिला बॉटम-5 में न रहे – कलेक्टर

राजस्व अधिकारी यह सुनिश्चित करें, कि राजस्व महाअभियान की समीक्षा में मुरैना जिला बॉटम-5 में न रहे - कलेक्टर

लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये अब 10 मार्च तक राजस्व महाअभियान चलाया जायेगा। ताकि किसानों के अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जा सकें। ऐसा न हो कि राजस्व महाअभियान की समीक्षा के दौरान मुरैना जिला बॉटम-5 में आये। यह निर्देश कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने सोमवार को आयोजित टीएल बैठक की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, समस्त एसडीएम, नगर निगम कमिश्नर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, जिला अधिकारी, समस्त जनपद सीईओ, तहसीलदार एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि राजस्व महाअभियान में पीठासीन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अपने प्रकरणों को कैसे निराकरण करना है, निराकरण करते समय किसी भी फाइल को ’’खारिज’’ शब्द लिखकर नस्तीबद्ध न करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप हमें अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाना जिम्मेदारी है। राजस्व महाअभियान का मकसद तभी पूर्ण हो, जब राजस्व अभियान की सभी समस्याओं का समाधान हो जाये।

कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान के तहत नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शे पर तरमीम संबंधी प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण किया जा सकेगा। जिले एवं तहसील स्तर पर प्रतिदिन प्रकरणों के निराकरण की मॉनीटरिंग के लिये राजस्व महाभियान में समय-सीमा पार कर चुके लंबित प्रकरणों के निराकरण का लक्ष्य रखा गया था। पूर्व में इस अभियान की अंतिम तिथि 29 फरवरी थी।

Back to top button