खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है – श्री राकेश तोमर

खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है - श्री राकेश तोमर

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत के नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ब्लॉक जौरा एवं मुरैना में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन मंडी प्रांगण जौरा व कुन्तलपुर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र मुरैना के उप निदेशक श्री राकेश सिंह तोमर ने कहा कि खेलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभा को निकालने का अवसर प्रदान किया जाता है एवं खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीपी पुरूषोत्तम शर्मा ने युवाओं को खेलों के प्रति उत्सावर्धन किया और उन्हें प्रेरित किया कि फिटनेस का जीवन में होना कितना जरूरी है, जो आजकल के नौजवान युवा साथी है। जो सभी ज्यादा से ज्यादा इलैक्ट्रिक मीडिया को घर पर रहकर इसका इस्तेमाल करते है।

जिससे उनकी दिनचर्या में फिटनेस का कोई जिक्र नहीं होता है। खेलों से शरीर में स्फूर्ती आती है एवं साथ ही चेहरे में भी एक अलग सा तैज रहता है। इसलिये खेल जीवन में बहुत ही उपयोगी है, इसे खेलते रहना चाहिए। मौके पर श्री गिर्राज व्यास, श्री राजगुरू यादव एवं श्री परशुराम पाठक आदि ने भी युवा खिलाडियों को मार्गदर्शन दिया।

मौके पर विजेता खिलाडियों को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किये गये। बॉलीवॉल, दौड़, रस्साखींच, गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दौड़ में सूबेदार गुर्जर प्रथम, विकास यादव द्वितीय, लोकेन्द्र बघेल तृतीय स्थान पर रहे।

रस्साखींच में पुनीत रावत ग्रुप टीम विजेता एवं सुनील ग्रुप टीम उपविजेता रही। लोंगजम्प में पवन कुशवाह प्रथम, विकास द्वितीय एवं लोकेन्द्र बघेल तृतीय स्थान पर रहे। गोलाफेंक में सूरज सिकरवार प्रथम, अमन त्यागी द्वितीय एवं परीक्षत अर्गल तृतीय स्थान पर रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री गिर्राज व्यास एवं श्री परशुराम पाठक ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री रामविलाश शर्मा ने किया।

Back to top button