मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का श्योपुर हेलीपैड पर भावभीना स्वागत हुआ

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का श्योपुर हेलीपैड पर भावभीना स्वागत हुआ

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का बासेंड ग्राम पंचायत में प्रथम आगमन पर स्थानीय जनता प्रतिनिधि और यादव समाज लोगो के द्वारा जगह जगह मंच लगाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव को देखकर स्थानीय यादव समाज के लोग आत्म विभोर हुए और फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री चीता प्रोजेक्ट के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में सम्मिलित हुए।

सेसईपुरा पहुँचे सीएमहेलीपैड पर की आगवानी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का श्योपुर जिले के आदिवासी विकास खड़ कराहल के ग्राम सेसईपुरा पहुँचे, हेलीपैड स्थल पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को कमिश्नर श्री दीपक सिंह, आईजी श्री सुशांत सक्सेना, कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोजतगी, पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया द्वारा बुके भेंट कर आगवानी की गई।

समाज जानो ने स्वागत कर पहनाया चाँदी का मुकुट

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सेसईपुरा- बासेड पहुचने पर समाज जानो द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। यादव समाज की ओर से आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का साफा बांध कर स्वागत किया गया तथा उन्हें चाँदी का मुकुट पहनाया गया, इसके साथ ही श्योपुर की मशहूर काष्टकला लकड़ी से बनी बैलगाड़ी भेंट की गई।

हहेलीपैड स्थल पर पूर्व विधायक श्री सीताराम आदिवासी, श्री दुर्गालाल विजय, श्री बृजराज सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह जाट,नगर पालिका अध्यक्ष श्योपुर श्री मती रेणु सुजीत गर्ग, नगर परिषद अध्यक्ष विजयपुर श्री कमलेश कुशवाहा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीरज जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री महावीर सिंह सिसोदिया, श्री अशोक गर्ग, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र सिंह जाट, भाजपा जिला महा मंत्री श्री अरविंद सिंह जादौन, श्री शशांक भूषण, श्री गिरधारी बैरवा, नगर मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश दुबोलिया, श्रीमती मिथलेश तोमर, श्री बाबू सिंह यादव, श्री मेहरबान सिंह यादव, श्री मती सरोज तोमर, श्रीमती नेहा कुलश्रेष्ठ आदि जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।

Back to top button