प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व स्वास्थ्य शिविर में हाईरिस्क महिलाओं को किया चिन्हित
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व स्वास्थ्य शिविर में हाईरिस्क महिलाओं को किया चिन्हित
जिले में प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता एवं कव्हरेज को बढ़ावा देने और हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की जांच, निदान व परामर्श सेवाओं के कव्हरेज में सुधार की दृष्टि से जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले के सभी सी.एच.सी, पी.एच.सी एवं जिला अस्पताल में सभी गर्भवती महिलाओं की जांच की गई और जीवनरक्षक टीके भी लगाये गये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने बताया है कि अब प्रति माह की 09 तारीख एवं 25 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आयोजित किये जा रहे है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच कर हाईरिस्क महिलाओं को चिन्हित कर आवश्यक उपचार एवं सलाह भी दी गयी।
साथ ही गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन, एच.आई.वी. सिफलीस, ब्लड प्रेशर, शुगर, हृदय सपंदन, अल्ट्रासाउण्ड जांच, प्रसव से संबंधित जटिलताओं की जांच की गई। इसके साथ ही आयरन एवं कैल्सियम और आवश्यक दवायें दी गई। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद बंसल ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य को लेकर बहुत सजग रहने की आवश्यकता है।
इस दौरान गर्भवती महिला को संतुलित एवं पौषक आहार का सेवन करना चाहिए। गर्भवती महिला को प्रसव पूर्व सभी जांचे कम से कम 04 बार अवश्य करानी चाहिए। जिससे समय पर चिकित्सीय परामर्श मिलता रहे। गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिला को 180 आयरन गोली का सेवन जरूर करना चाहिए। जिससे खून की कमी को दूर किया जा सके।