’‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम के पांचवे चरण का आयोजन संपन्न
’‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम के पांचवे चरण का आयोजन संपन्न
न्यायमूर्ति श्री रोहित आर्या, प्रशासनिक न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ, ग्वालियर एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर राजस्व, पुलिस, वन, विद्युत, नगरीय निकायों के साथ ही न्यायालय के प्रकरणों को राजीनामा के आधार पर पारस्परिक सहमति से निराकरण हेतु एवं विवाद मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार किये जाने के लिये ’‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम के आगामी पांचवे चरण का आयोजन 24 फरवरी 2024 को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में किया गया।
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजाराम भारतीय, जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री श्रीष कैलाश शुक्ल के मार्गदर्शन में ’‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम के आगामी चरण का आयोजन 24 फरवरी 2024 को किया गया। इस योजना के अन्तर्गत राजस्व विभाग, पुलिस, नगरीय निकाय, वन, विद्युत विभाग के लंबित, प्रीलिटिगेशन प्रकरणों एवं न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण राजीनामा के माध्यम से पक्षकारों के आपसी सामंजस्य से किया गया।