खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाही निरंतर जारी, 16 प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाही कर 42 नमूने लिए

खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाही निरंतर जारी, 16 प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाही कर 42 नमूने लिए

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन मुरैना डॉ. राकेश शर्मा के मार्गदर्शन में आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन मध्यप्रदेश के विशेष दल ने 20 फरवरी, मंगलवार को 16 प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही कर 42 नमूने लिए।

खाद्य सुरक्षा प्रशासन मुरैना के अभिहित अधिकारी ने बताया कि मथानी डेयरी महादेव नाका मुरैना से घी (लूज) के 4, मोहन ट्रेडर्स महादेव नाका से घी (लूज), दही (लूज) के 4, कोकम स्वीट्स जवाहर सिंह मार्ग से मिश्रित दूध, घी (लूज), मिल्क केक के 3, चित्रकूट मिष्ठान भंडार नाला नम्बर 2 से दूध (लूज), मावा (लूज), घी (लूज) के 3, राधे कृष्णा ट्रेडर्स स्टेशन रोड़ मुरैना से घी (लूज) के 3, अग्रवाल स्वीट्स स्टेशन रोड़ मुरैना से मावा बर्फी, बूंदी के लड्डू के 2, कृष्णा डेयरी औद्यौगिक क्षेत्र मुरैना से मिश्रित दूध के 2, सर्व विद्या डेयरी औद्यौगिक क्षेत्र मुरैना से मिश्रित दूध के 2, व्हीआरएस फूड्स प्रायवेट लिमिटेड औद्यौगिक क्षेत्र मुरैना के मिश्रित दूध के 3, बालाजी स्वीट्स एमएस रोड़ मुरैना से मावा पेड, बेसन लड्डू, मोतीचूर के लड्डू के 3, छप्पन भोग स्वीट्स एमएस रोड़ मुरैना बेसन लड्डू, मलाई बर्फी, मिल्क केक के 3, बीकानेर स्वीट्स एमएस रोड़ मुरैना से दूध, मावा के 2, महेशचन्द्र प्रदीप कुमार मारण्डेश्वर बाजार मुरैना से घी के 2, एमएस रोड़ ट्रेडर्स तेली पाडा मुरैना से घी के 2, लाल किशन जगन्नाथ मारकण्डेश्वर बाजार से घी के 1 और मुरैना मिष्ठान भंडार स्टेशन मुरैना से घी, मलाई बर्फी एवं मावा बर्फी के 3 नमूने लिये गये। जिन्हें लैब के लिये परीक्षण हेतु भेजा गया।

Back to top button