ए.एन.सी. रजिस्ट्रेशन कम : बीएमओ सबलगढ़, पोरसा और जौरा को नोटिस
ए.एन.सी. रजिस्ट्रेशन कम : बीएमओ सबलगढ़, पोरसा और जौरा को नोटिस
स्वास्थ्य सुविधाओं का लोगों को लाभ मिले, इसके लिये सभी स्वास्थ्य मैदानी अधिकारी, कर्मचारी विशेष ध्यान दें। जो अधिकारी, कर्मचारी प्राथमिकता से ध्यान नहीं देंगे, उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। बैठक में एएनसी रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर कम पाये जाने पर बीएमओ सबलगढ़, पोरसा और जौरा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। यह निर्देश कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने गुरूवार को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति (डी.एच.एस) की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में दिये।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी श्री प्रदीप राय, समस्त बीएमओ, सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय गोयल, डीपीएम श्री श्रीवास्तव, समस्त सीडीपीओ, महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त सुपरवाइजर सहित स्वास्थ्य मैदानी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बताया कि एएनसी रजिस्ट्रेशन में जो अधिकारी पोर्टल पर पंजीयन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। समीक्षा के दौरान एएनसी रजिस्ट्रेशन में सबलगढ़ बीएमओ डॉ. राजेश शर्मा, जौरा बीएमओ डॉ. राजेन्द्र सेमिल और पोरसा बीएमओ डॉ. शैलेन्द्र तोमर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके अलावा ग्राम पहाड़ी में मीजल्स वेक्सीनेशन कम पाया गया, इस पर एएनएम श्रीमती मीना शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है।
कलेक्टर ने कहा कि समय पर उपस्थित नहीं हुये तो स्वास्थ्य के पैरामीटर पूरे नहीं होगे। इसलिये महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करें कि डेटा फीड करने में लापरवाही न हो। संबंधित को यह सुनिश्चित करना है, कि कोई इश्यू आये तो वरिष्ठ अधिकारियों को बतायें। उन्होंने कहा कि जागरूक होकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लोगों को लाभ दिलायें और स्वास्थ्य के नॉम्स भी पूरे करें।
उन्होंने कहा कि माह में एक बार एएनएम, सीएचओ बीएमओ के साथ एजेण्डानुसार बैठक करें, प्रतिमाह घूमंत (इंर्ट-भट्टे) के लोगों को वेक्सीनेशन करायें। एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पाक्षिक रूप से बैठक शुरू करेंगे तो कमियां अवश्य निकलकर आयेंगी। कम्यूनिकेशन बनाकर कार्य करेंगी, तो योजनाओं पर फोकस किया जा सकता है।
विकासखण्ड स्तर पर प्रति सप्ताह बैठक आयोजित कर डाटा पूर्ण करना सुनिश्चित करें
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बैठक में टीकाकरण, परिवार नियोजन, आयुष्मान कार्ड, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, एन.सी.डी कार्यक्रम राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी विकासखण्ड अधिकारी को लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि विकासखण्ड स्तर पर प्रति सप्ताह समन्वय बैठक आयोजित कर डाटा पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिन क्षेत्रों में ए.एन.एम पदस्थ नहीं है, उन क्षेत्रों में टीम वर्क प्लान कर कार्य कराये जाने के निर्देश दिये।