समस्त जिला अधिकारियों को दस्तक अभियान की निरंतर मॉनीटरिंग एवं रिपोर्टिंग करें – कलेक्टर
समस्त जिला अधिकारियों को दस्तक अभियान की निरंतर मॉनीटरिंग एवं रिपोर्टिंग करें - कलेक्टर

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने जिले में दस्तक अभियान की समीक्षा की। इस अवसर सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीप राय, न्यूट्रिशन इंटरनैशनल के सम्भागीय समन्वयक मिर्जा रफीक एवं अन्य जिला एवं ब्लॉक अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने समस्त जिला अधिकारियों को दस्तक अभियान की निरंतर मॉनीटरिंग एवं रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिये। बैठक में सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि जिले में दस्तक अभियान आयोजन 28 फरवरी 2024 तक किया जाना है, जिसमें समस्त 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराख प्रदान की जा रही है। पिछले दस्तक अभियान में चयनित अनिमिक बच्चों का फॉलोअप कार्य भी सम्पादित किया जा रहा है। समस्त पालकों से अपील है की वह अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर पहुँचकर अपने बच्चों को विटामिन ए की खुराख अवश्य पिलवायें।
न्यूट्रिशन इंटरनेशनल के संभागीय समन्वयक मिर्जा रफीक बेग ने कहा कि विटामिन ए बच्चों के लिये अत्यन्त आवश्यक पोषक तत्व है, जिसके माध्यम से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। इसके साथ ही यह खुराक बच्चों में होने वाली रतोंधी, खसरे एवं त्वचा सम्बन्धित रोगों की रोकथाम में भी सहायता करती है।
इसलिए समस्त पालक इसका सेवन अपने बच्चों को आवश्यक रूप से करवायें। विटामिन ए की खुराख सिर्फ शासकीय माध्यम से उपलब्ध होने बाला पोषक तत्त्व है। यह किसी भी निजी संस्थान अथवा मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध नहीं होता है। यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि अपने बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण अवश्य करायें।