जल्द लॉन्च हो सकता है एक्स का सुपर एप
जल्द लॉन्च हो सकता है एक्स का सुपर एप

नई दिल्ली। पिछले साल एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि एलन मस्क एक सुपर एप पर काम कर रहे हैं जिसके आने के बाद एक ही एप से कई तरहे के काम हो सकेंगे। एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें एक प्रोमो वीडियो है। इस प्रोमो वीडियो में एक्स का लोगो है और उसमें THE EVERYTHING APP लिखा हुआ है।
सुपर एप एक तरह का एप होता है जिसमें कई सारी सुविधाएं मिलती हैं। उदाहरण के तौर पर एक सुपर एप में सोशल मीडिया एप्स से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग और पेमेंट से लेकर ट्रैवल के लिए टिकट बुकिंग तक की सुविधाएं होती हैं। पिछले साल दिसंबर में ही X को मनी ट्रांसफर का लाइसेंस मिल गया है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसके बारे में एक्स ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। इस लाइसेंस के मिलने के बाद एक्स पर पेमेंट ट्रांसफर करने की सुविधा दी जा सकेगी जिसके बाद यूजर्स एक दूसरे के x बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।