हाईस्कूल के हिन्दी विषय की परीक्षा में 29646 परीक्षार्थी हुये उपस्थित : 1044 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
हाईस्कूल के हिन्दी विषय की परीक्षा में 29646 परीक्षार्थी हुये उपस्थित : 1044 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाईस्कूल की परीक्षायें 5 फरवरी 2024 से प्रारंभ हो चुकी है। सोमवार को हाईस्कूल के हिन्दी विषय की परीक्षा जिले के निर्धारित 74 परीक्षा केन्द्रों पर दर्ज 30 हजार 690 परीक्षार्थियों में से 29 हजार 646 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 1 हजार 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक ने बताया कि पोरसा में 2 हजार 996 परीक्षार्थियों में से 2 हजार 893 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 103 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। अम्बाह में 5 हजार 606 परीक्षार्थियों में से 5 हजार 345 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 261 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
मुरैना में 11 हजार 421 परीक्षार्थियों में से 11 हजार 033 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 388 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जौरा में 3 हजार 887 परीक्षार्थियों में से 3 हजार 796 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 91 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहाडगढ़ में 528 परीक्षार्थियों में से 512 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
कैलारस में 3 हजार 31 परीक्षार्थियों में से 2 हजार 972 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 59 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सबलगढ़ में 3 हजार 221 परीक्षार्थियों में 3 हजार 95 परीक्षार्थी उपस्थित हुये और 126 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।