गड़बड़ियों के चलते टेस्ला ने 22 लाख ईवी वापस मंगवाए
गड़बड़ियों के चलते टेस्ला ने 22 लाख ईवी वापस मंगवाए
नई दिल्ली। एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने अमेरिका में करीब सभी 22 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को वापस बुलाने का फैसला किया है। यह किसी भी कंपनी की ओर से अब तक के सबसे अधिक वाहनों को वापस बुलाने का रिकॉर्ड है। नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (एनएचटीसीए) ने बताया, वाहनों की वार्निंग लाइट्स पर फॉन्ट का आकार सही नहीं है।
इस वजह से यह फैसला लिया गया है। वाहनों की वार्निंग लाइट्स पर गलत फॉन्ट आकार के कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। एनएचटीएसए को कुल 2,388 शिकायतें मिलीं थीं। कुछ स्टीयरिंग व्हील को मोड़ने से शिकायतें हैं।