जय हनुमान’ से पहले परदे पर उतरेंगी ‘महाकाली’

जय हनुमान’ से पहले परदे पर उतरेंगी ‘महाकाली’

मुंबई। 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म का तमगा पा चुकी हनुमान के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने इस फिल्म के अंत में इसकी सीक्वल जय हनुमान का एलान किया है, लेकिन जय हनुमान से पहले उनकी इस पौराणिक काल्पनिक दुनिया की दो फिल्में और रिलीज होने जा रही हैं। इनमें से एक फिल्म अधीरा का एलान वह पहले ही कर चुके हैं।

पीवीसीयू की अपनी दूसरी फिल्म का खुलासा मुंबई आए प्रशांत वर्मा ने एक इंटरव्यू में किया। वर्मा ने कहा कि मेरी शिक्षा गुरुकुल पद्धति से सरस्वती शिशु मंदिर में हुई। वहां हमें जो भारतीय संस्कार सिखाए गए और अपने बुजुर्गों से जो कहानियां मैंने सुनी, उन्होंने मुझे इनके बारे में और पढ़ने के लिए प्रेरित किया। मैंने जो अपनी सिनेमाई दुनिया रचने की यात्रा शुरू की है, उसमें हनुमान सिर्फ पहला पड़ाव है।

जय हनुमान इससे सौ गुना बड़ी फिल्म होने वाली है। इसकी कहानी पर काम पूरा हो चुका है और हमने इसके रेखाचित्र (स्टोरी बोर्डिंग) बनाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा, ये बात मैंने अब तक कहीं कही नहीं है। जय हनुमान से पहले प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (पीवीसीयू) की दो फिल्में और रिलीज होगी। एक तो अधीरा होगी ही, दूसरी फिल्म महाकाली होगी।

Back to top button