लैपटॉप के लिए भी लॉन्च हुआ Quick Share

लैपटॉप के लिए भी लॉन्च हुआ Quick Share

नई दिल्ली। Quick Share लंबे समय से केवल फोन के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब यह माइक्रोसॉफ्ट एप स्टोर से पर भी रिलीज हो गया है। अब आप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से Quick Share एप को डाउनलोड करके अपने लैपटॉप में इंस्टॉल कर सकते हैं। यदि आपको भी लैपटॉप और फोन के बीच में फाइल शेयर करने में दिक्कत होती है तो आपके लिए गुड न्यूज है।

अब आप यह काम आसानी से कर पाएंगे। Quick Share लंबे समय से केवल फोन के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब यह माइक्रोसॉफ्ट एप स्टोर से पर भी रिलीज हो गया है। अब आप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से Quick Share एप को डाउनलोड करके अपने लैपटॉप में इंस्टॉल कर सकते हैं। इस एप को इंस्टॉल करने के बाद आप अपने लैपटॉप से फोन में और फोन से लैपटॉप के बीच फाइल शेयर कर पाएंगे।

आप लैपटॉप या कंप्यूटर के बीच भी फाइल शेयर कर सकेंगे। Quick Share एप Windows 10 और इसके बाद के सभी वर्जन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा Qualcomm के उन सभी चिप वाले टैबलेट में यह सपोर्ट करेगा, जिन्हें 2020 में या उसके बाद लॉन्च किया गया है। इसके साथ ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट है।

Back to top button