उचित मूल्य की नवीन दुकानों को दावे आपत्तियां पांच फरवरी तक
उचित मूल्य की नवीन दुकानों को दावे आपत्तियां पांच फरवरी तक

सबलगढ़ |अनुविभागीय अधिकारी खाद्य शाखा द्वारा शा उचित मूल्य की नवीन दुकानों सबलगढ़ कैलारस मिलाकर कुल चौदह रिक्त पंचायतों में शा उचित मूल्य दुकानों हेतु संस्था एवम समूह द्वारा ऑन लाइन पोर्टल पर किए गए आवेदनों का सहपत्रो का परीक्षन निर्धारित समिति द्वारा किया जा चुका है।
परीक्षन उपरांत पंचायत वार पात्र एवम अपात्र संस्था समूह की अन अंतिम सूची कार्यायलीन पटल पर अवलोकन हेतु चस्पा कर दी गई है सभी संबंधित आवेदन करता दिनांक 5 फरवरी 2024 तक आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं निर्धारित समयावधि के बाद दावे आपत्ति स्वीकार नहीं किए जाएंगे पोर्टल पर आवेदन पत्रों के साथ संगलन दस्तावेजों का मूल प्रति से मिलान किया जायेगा।
एवम आवश्यकता होने पर संबंधित नोडल विभाग से प्रति परीक्षणएवम सत्यापन कराया जायेगा वांछित आवेदन एवम सहपत्र सही एवम सत्य होने पर म, प्र सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रक आदेश 2015 के प्रावधानों के तहत दुकान आवंटन की कार्यवाही की जावेंगी।