अंतरिम बजट 2024-25 के मुख्य बिंदु – उत्तर मध्य रेलवे से संबंधित
अंतरिम बजट 2024-25 के मुख्य बिंदु - उत्तर मध्य रेलवे से संबंधित
भारत सरकार के द्वारा स्वीकृत बजट 2024-25 मे उत्तर मध्य रेलवे को विभिन्न परियोजनाओ के लिए कुल 11321.94 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है जो पिछले वर्ष के बजट 10955.5 करोड़ से 3.34% अधिक है।
जिसमे मुख्यतः नई लाइनो के निर्माण हेतु 0.13 करोड़, आमान परिवर्तन के लिए 590.00 करोड़, दोहरीकरण के लिए 3669.14 करोड़, यातायात सुविधाओ के लिए 1294.91 करोड़, सड़क संरक्षा कार्यों के लिए 545.94 करोड़, रेलपथ के नवीनीकरण हेतु 860.00 करोड़, पुल संबंधी कार्यों के लिए 169.75 करोड़, सिगनलिग कार्यों के लिए 460.00 करोड़, बिजली संबंधी कार्यों के लिए 226.81 करोड़, कारखानो हेतु 82.00 करोड़, कर्मचारी कल्याण के कार्यों के लिए 37.73 करोड़, उपभोक्ता सुविधाओ के लिए 951.81 करोड़ प्राप्त हुए है।
रेलवे स्टेशनो के साथ मेट्रो स्टेशनो के एकीकरण, गिट्टी रहित ट्रैक, त्वरित जल व्यवस्था प्रणाली की स्थापना, गुड्स शेडो मे अवसंरचना के उन्नयन एवं आधुनिकीकरण, स्टेशनो के उन्नयन हेतु उपभोक्ता सुविधाओ के अंतर्गत प्रमुख उन्नयन, रेलवे प्लेटफार्मों पर एक्स्क्लेटर, सीवेज ट्रीटमंट संयंत्र, स्टेशनो पर लिफ्टों के प्रावधान तथा दिव्यांगजन एवं अन्य यात्रियो की सुविधाओ के लिए बजट में प्रावधान है।